अमरोहा: युवक का शव मिलने से हड़कंप...हाथ पर लिखा है ओम और एमके 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

हसनपुर अमृत विचार। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक संदिग्ध मामला सामने आया। बावनखेड़ी चकौरी रोड पर खेतों की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक का शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है।

ग्रामीणों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव मिट्टी में दबा हुआ मिला। शव कपड़े से ढका था और उसके पास खून भी पड़ा हुआ था। मृतक के हाथ पर ओम और एमके लिखा हुआ है। क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

संबंधित समाचार