Bareilly: SSP अनुराग आर्य का जबरदस्त डांस, ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर झूमे अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। होली के त्योहार के साथ जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस लाइन में रंगों की धूम मच गई।

एसएसपी अनुराग आर्य समेत तमाम पुलिस अफसरों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जमकर होली खेली। माहौल को और रंगीन बनाने के लिए एसएसपी ने सिर पर हैट लगाकर 'तेरी आंख्या का यो काजल...' गाने पर जबरदस्त डांस किया। उनके साथ एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा भी जमकर डांस किया।

रंगों से सराबोर हुए पुलिसकर्मी
13 और 14 मार्च को होली पर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद शनिवार को पुलिस कर्मियों ने जमकर धमाल मचाया। सुबह करीब आठ बजे से ही पुलिस लाइन में होली खेलने की तैयारियां शुरू हो गई थीं।

WhatsApp Image 2025-03-15 at 12.40.28

रंगों और पानी की बौछार के बीच पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर खूब डांस किया। पुलिस जवानों और अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी इस रंगारंग होली उत्सव का हिस्सा बने और सभी रंगों में सराबोर हो गए।

बरेली में इस बार पुलिस की होली कुछ खास रही। एसएसपी अनुराग आर्य और अन्य अफसरों ने पहले पुलिस लाइन में होली खेली। डीएम और आईजी आवास पर जमकर गानों पर डांस हुआ। एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। एसएसपी ने अनोखे अंदाज में 'मेरा महबूब आया है...' गाना गाकर अफसरों को होली खेलने का न्योता दिया।

रंगों से बचने के लिए अफसर जब छिपने लगे तो एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी। 'तानाशाही नहीं चलेगी...' के नारे गूंजे तो अफसर बाहर आ गए और फिर जमकर रंग-गुलाल उड़ाया गया। अफसरों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और इस उल्लास से भरे त्योहार का पूरा आनंद उठाया।

WhatsApp Image 2025-03-15 at 12.37.03

यह भी पढ़ें- Bareilly: होली की खुशियां मातम में बदली, ससुराल जाते युवक की सड़क हादसे में मौत

 

 

संबंधित समाचार