कानपुर में बीटेक छात्र की सुसाइड का मामला: भरथना के दो युवक गिरफ्तार, साइबर ठगों को एक हजार के लालच में बेचते थे सिम

कानपुर में बीटेक छात्र की सुसाइड का मामला: भरथना के दो युवक गिरफ्तार, साइबर ठगों को एक हजार के लालच में बेचते थे सिम

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र के विजय नगर निवासी बीटेक छात्र तनय सागर उर्फ अंगद की आत्महत्या मामले में काकादेव पुलिस ने भरथना निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार युवक साइबर ठगों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराते थे। युवकों से लिए सिम से ही साइबर ठगों ने बीटेक छात्र से संपर्क किया था और उसे चंगुल में फंसाया था। जिसके चक्कर में छात्र ने अपनी जान ले ली थी। 
 
विजय नगर निवासी संतोष कुमार के बेटे तनय सागर ने छह मार्च को फांसी लगाकर जान दे दी थी। छात्र के फोन से मिली चैट के अनुसार वह साइबर ठगों के चंगुल में था। ठगों ने छात्र को डराकर 47 हजार रुपये ठगे थे। ठग छात्र पर और रुपये देने का दबाव बना रहे थे। परिजनों के अनुसार इसी से परेशान होकर छात्र ने जान दे दी थी। पुलिस के अनुसार छात्र को जिस नंबर से मैसेज किए गए वह भरथना निवासी आकाश बाबू का था। शनिवार को आकाश बाबू को गिरफ्तार कर लिया। 

उसकी तस्दीक पर इलाके के रहने वाले सचिन को भी गिरफ्तार किया गया है। काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया आकाश बाबू और उसका साथी सचिन ठगों को सिमकार्ड उपलब्ध कराने का काम करता था। दोनों ने नोएडा निवासी युवकों को सिमकार्ड बेचने की बात कबूली है। दस-दस की संख्या के स्लॉट में सिम नोएडा को सप्लाई किए जाते थे। प्रति सिम पर एक हजार रुपये युवकों को मिलता था। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बोट चालक की हत्या कर गंगा में फेंका शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप, परिजनों ने थाने में काटा हंगामा