Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'

कानपुर, अमृत विचार। छावनी थानाक्षेत्र में जमानत पर जेल से छूटने के बाद मुकदमा वापस न लेने पर आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी ने पीड़िता के रिश्तेदार और परिचितों के मोबाइल पर भी वीडियो भेज कर धमकी दी। पीड़िता का आरोप है, कि धमकाकर कहा कि वह उसे इतना बदनाम कर देगा कि वह स्वयं सुसाइड के लिए विवश हो जाएगी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
छावनी में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उसने इलाके के रहने वाले उज्जवल उर्फ ईशान के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात समेत अन्य गंभीर धाराओं में छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने ईशान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोप है, कि जेल से जमानत पर छूटने के बाद ईशान लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। 28 दिसंबर को उसने 10 नंबर कैंटीन के पास बुलाया। इंकार पर आरोपी ने उसका मैसेज और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके चलते वह उससे मिलने 10 नंबर कैंटीन के पास पहुंची।
जहां आरोपी ने दोबारा उसके साथ अश्लील हरकते की। विरोध पर कपड़ा फाड़ने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। अगले दिन आरोपी ने उनके नाम की फेक आईडी बना उसका अश्लील वीडियो व मैसेज उनके परिचित, रिश्तेदार और कोचिंग पढ़ाए जाने वाले बच्चों के मोबाइल पर भेज दिया। यहीं नहीं वही वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। धमकी दिया कि मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह इतना बदनाम कर देगा कि पीड़िता सुसाइड के लिए विवश हो जाएगी। इस संबंध में छावनी थानाप्रभारी अरविंद राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।