Hamirpur पहुंचे अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, सपा सुप्रीमो ने उठाया राठ विराट पेयजल योजना का मुद्दा, कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर (राठ), अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कस्बे में पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कस्बे के आंबेडकर चौराहे पर सैकड़ों की तादाद में खडे़ कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से अखिलेश यादव का स्वगात किया। इसके बाद अखिलेश यादव सपा से चुनाव लड़ी राजपूत चंद्रवती वर्मा के आवास पर पहुंचे। जहां पर कुछ देर रुककर वह सांसद अजेंद्र राजपूत के गांव कनकुआ के लिए रवाना हो गए। 

रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते से होकर जखेड़ी पहुंचा। जहां पर सैकड़ों की तादाद में मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद अखिलेश यादव के कस्बे में प्रवेश करते ही अंबेडकर चौराहे पर खड़ी पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यपाल यादव की पत्नी ने पूर्व मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता रहे। 

पूर्व प्रत्याशी के आवास पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने रूबरू होते हुए कहा कि सपा सरकार में शुरू की गई राठ विराट पेयजल योजना अब तक पूरी नहीं हो सकी। अगर यह योजना शुरू हो गई होती तो आज राठ कस्बे और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलता। कहा कि सपा सरकार ने बुंदेलखंड को सबसे बड़ा बिजली का कारखाना मिला जो कोयला से बिजली बनायेगा। कहा कि जो शुरुआत सपा ने शुरू की उसकी वजह से बड़े प्लांट लगे। कहा कि सपा सरकार में अधिकांश घरों में लैपटॉप देखने को मिल जायेंगे। आसपास के जिलों में जो विकास दिखाई देना चाहिए वह दिखाई नहीं दे रहा है। प्रेस वार्ता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सांसद के गांव के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- Kannauj: वीर सिंह भदौरिया फिर बने भाजपा जिलाध्य, कार्यकर्ताओं ने पहनाई माला, मिठाई खिलाकर दी बधाई

 

संबंधित समाचार