Bareilly: नगर निगम की कार्रवाई से खलबली, 14 संपत्तियां सील...सचिव के खाते होंगे सीज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नोटिस देने के बावजूद टैक्स जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई जारी है। नगर निगम के कर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को 14 संपत्तियों को सील कर दिया। इनमें गोदाम, मार्केट आदि शामिल हैं। कई बकायेदारों से संपत्ति कर वसूला गया है। यही नहीं बड़े बकायेदारों में शामिल डीआईओएस और कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव के खाते सीज करने के आदेश भी हुए हैं।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी (सीटीओ) प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद लोग बकाया नहीं जमा कर रहे हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को बकाया नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई के लिए जोनल प्रभारियों को रवाना किया। कर अधीक्षक मुन्ना राम के नेतृत्व में जोन-2 में मोहल्ला कहरवान, दर्जी चौक, प्रेमनगर, बासमंडी आदि जगहों पर 14 भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की।

यह कार्रवाई सुबह के समय हुई। लोग सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे तो सील लगी देखकर दंग रह गए। इसके बाद बकाया जमा करने के लिए लोग नगर निगम में आने लगे। कार्रवाई से बचने के लिए कई उपभोक्ताओं ने बकाये की आधी रकम तत्काल अदा की। इसके बाद टीम ने सील हटाई। बचे हुए टैक्स को 31 मार्च तक जमा करने की हिदायत भी दी।

इन लोगों पर बकाया है मोटी रकम
सीटीओ ने बताया कि जोन-4 के इंद्रा नगर में आवास विकास परिषद के एक्सईएन पर 2.12 लाख से अधिक, ममता खंडेलवाल पर 1.77 लाख, मालती वर्मा पर 1.70 लाख, जयराम पर 4.95 लाख, खादी ग्रामोद्योग सेवा आश्रम के प्रबंधक पर 2.32 लाख, राजेंद्र नगर में जगन्नाथ खट्टर पर 3.68 लाख और राजेंद्र नगर स्थित आवास विकास परिषद के ही एक्सईएन पर 1.14 लाख रुपये का संपत्ति कर बकाया है। इनके यहां सीलिंग और कुर्की के नोटिस चस्पा किए गए हैं। सीटीओ ने बताया कि 31 मार्च तक टैक्स वसूली अभियान जारी रहेगा।

शाखा प्रबंधक को पत्र, खाते सीज कर निगम को पैसा करें ट्रांसफर
कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव के डेलापीर बड़ी बिहार के भवन पर 1.34 करोड़ से अधिक का संपत्तिकर बकाया है। सीटीओ ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक को खाता सीज कर इनके खाते से नगर निगम को टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा है। इसी तरह जिला विद्यालय निरीक्षक पर 1.13 करोड़ का संपत्ति कर बकाया है। इसके लिए विकास भवन स्थित बैंक आफ बड़ोदा के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर इनके खाते को सीज करते हुए टैक्स का भुगतान तत्काल नगर निगम के खाते में करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन के विस्तार के लिए मांगी जियो रेफरेंस शेप फाइल

संबंधित समाचार