लखनऊः एयर इंडिया में मृत मिला यात्री, फ्लाइट में मची अफरा-तफरी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः एयर इंडिया की फ्लाइट AI2845 में एक यात्री मृत पाया गया, फ्लाइट जब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी तब इसकी जानकारी लगी। आपको बचा दें कि फ्लाइट सुबह 8:10 बजे नई दिल्ली से आई थी।

फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री के अनुसार, फ्लाइट के दौरान स्टीवर्ट द्वारा उसे दिए गए खाने की प्लेट और पेय पदार्थ को साफ करने के लिए उसके पास आने पर यात्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे आस-पास के लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया पर वह नहीं उठा।

पीड़ित की पहचान गोपाल गंज बिहार के आसिफ उल्हा अंसारी के रूप में हुई है। फ्लाइट में पीड़ित के बगल में यात्रा कर रहे डॉक्टरों के एक समूह ने उसकी जांच की और उसकी नाड़ी नहीं देखी। फ्लाइट के यात्री ने कहा, "पीड़ित ने अपनी सीटबेल्ट भी नहीं खोली थी और न ही खाने की प्लेट को छुआ था।"

यह भी पढ़ेः AKTU Admission: CUET के जरिए होगा B.Tech में एडमिशन, हर बार खाली रह जाती है आधी से ज्यादा सीट्स 

संबंधित समाचार