पुलिस को मिली तहरीर, नट-बोल्ट चोर की तलाश में जुटी 

पुलिस को मिली तहरीर, नट-बोल्ट चोर की तलाश में जुटी 

हल्द्वानी, अमृत विचार : बैली ब्रिज से नट-बोल्ट चोरी होने का मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस इस मामले में पहले जांच करेगी और अगर चोरी के साक्ष्य मिले तो ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालांकि पुलिस को चोरी की संभावना कम ही लग रही है। 

गुरुवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने काठगोदाम स्थित बैली ब्रिज का निरीक्षण कर ब्रिज के अचानक मरम्मतीकरण को लेकर अधिकारियों से सवाल पूछा था। जवाब मिला कि चोरों ने ब्रिज में लगे करीब 70 नट-बोल्ट व अन्य सामान चोरी कर लिया जिसके चलते ब्रिज कमजोर हुआ और फौरन मरम्मत की जरूरत पड़ी। इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फौरन मामले में मुकदमा दर्ज कराएं। अब इस मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपी है, जिसमें ब्रिज से नट-बोल्ट चोरी की बात लिखी है। पुलिस से मांग की है कि ब्रिज के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। 
काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि अधिशासी अभियंता की तहरीर मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है। बैली ब्रिज के पास ही हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनकी फुटेज खंगाली जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि वाहनों के लगातार आवागमन से ब्रिज के नट-बोल्ट ढीले हो जाते हैं। इसी वजह से ब्रिज की लगातार मरम्मत भी होती है।

बैली ब्रिज पर तीसरे दिन भी काम रहा जारी
हल्द्वानी। बैली ब्रिज पर तीसरे दिन काम जारी रहा। पुल के अंदर नट-बोल्ट लगाए जा रहे हैं और साथ ही मजबूती से संबंधित अन्य काम किए जा रहे हैं। इस वजह से शुक्रवार को भी बैली ब्रिज से वन-वे के आधार पर वाहनों को भेजा गया।
बैली ब्रिज की मरम्मत का काम बुधवार को शुरू हो गया था। ब्रिज के अंदर से नट-बोल्ट के अलावा अन्य सामान चोरी हो गया है। इस वजह से पुल को मजबूत किया जा रहा है। ब्रिज में मरम्मत की वजह से काठगोदाम और रानीबाग में लंबा जाम लग रहा है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत और विधायक सुमित हृदयेश ने गुरुवार को पुल का निरीक्षण किया था। उस समय यह बात सामने आई कि पुल पर चोरों की नजर है। इधर आयुक्त रावत ने पुल का मरम्मत का काम रविवार की शाम तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अनुमान है कि सोमवार सुबह तक पुल के ऊपर यातायात शुरू हो जाएगा। इधर, शुक्रवार को भी इस क्षेत्र में लग रहे जाम से लोग परेशान रहे।

ताजा समाचार

शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...
प्रधानमंत्री मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं कों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही सरकार
लखीमपुरी खीरी: फायरिंग से दहला इलाका, दबंगों ने किशोर पर किया हमला
Madrid Open 2025: अलेक्जेंडर ज्वेरेव और आर्यना सबालेंका की जीत के साथ हुई टेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत
जिले में किया टॉप, अब पूरा करना है सपना! यूपी बोर्ड में पास हुए छात्रों ने बताई भविष्य की योजना
बदायूं: मुड़िया पर तैनाती, मगर डॉक्टर बैठते हैं बिसौली सीएचसी पर...मरीज परेशान