लखीमपुर खीरी: पालिका बोर्ड की बैठक में 45 लाख रुपये का बजट पास

लखीमपुर खीरी: पालिका बोर्ड की बैठक में 45 लाख रुपये का बजट पास

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार: नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में लगने वाले छोटी काशी के ऐतिहासिक चैती मेला के लिए बोर्ड की बैठक में 45 लाख रुपये का बजट पास किया गया। साथ ही जमीन का किराया और बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी की गई है।

नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। ऐतिहासिक मेला चैती 2025 को सजाने, संवारने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सभासदों आनंद किशोर गिरि भोली, नानकचंद वर्मा, कफील ने अपने सुझाव दिए। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सभासदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐतिहासिक मेला चैती को सजाने, संवारने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। 

नगर के अशोक चौराहा, नानक चौकी तिराहा, विकास चौराहा, सिनेमा चौराहा आदि सभी स्थानों को बिजली की भव्य झालरों से सजाया जाएगा। इसके साथ देश दुनिया में प्रसिद्ध कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से चैती मेला के लिए 45 लाख रुपये का बजट पास किया गया। साथ ही दुकानों के लिए जमीन का किराया 95 से 105 रुपये फुट और बिजली की दरों में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। 

बैठक में अंजू देवी, इजरान अहमद, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, आनंद सोनी, हर्ष अवस्थी, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, साहिद अंसारी, आनंद किशोर गिरि, हरिओम वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, रियाजुद्दीन, सुशील कुमार, नानकचन्द वर्मा, रज्जन खान, राजेश कुमार वर्मा, राजेश अवस्थी, आशीष अवस्थी, दानिश राइन, सुरेश जायसवाल, कफील अहमद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लैब टेक्नीशियन से जमीन बिक्री के बहाने 1.55 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा
शाहजहांपुर: पुलिस वाले ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला की डंपर से कुचलकर मौत
रामपुर: पति से बोली पत्नी...तुझे नीले ड्रम में कर दूंगी पैक ! जान बचाने की गुहार लगाने युवक पहुंचा थाने  
रायबरेली : हत्यारोपी के पिता की आत्महत्या पर बवाल, शव रखकर प्रदर्शन
संभल: 71 अवैध अस्पतालों पर FIR...डीएम बोले यहां लोग न कराएं इलाज
इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साक्षात्कार के दौरान हुआ हंगामा, धमकी से सहमे भाजपा कार्यकर्ता ने सुरक्षा की रखी मांग