Bahraich News : सहकारी समिति संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ, शाखा बहराइच के पदाधिकारियों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में सहकारी समितियों में कार्यरत सचिव, आंकिक विक्रेता और अन्य कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया गया और उनके समाधान की मांग की।
संघ के अध्यक्ष भवानी प्रसाद मिश्र और महामंत्री अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बीपेक्स सहकारी समितियों को उर्वरक आवंटन में फ्रेंचाइजी और आईएफडीसी केंद्रों को प्राथमिकता दिए जाने से इन समितियों का व्यवसाय लगातार गिर रहा है। इससे समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को विगत कई वर्षों से नियमित वेतन नहीं मिल पा रहा, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।सभी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर नियमित वेतन, बकाया वेतन भुगतान, कैडर सचिवों की पदोन्नति, बैंकों में समायोजन, स्थानांतरण नीति, गेहूं एवं धान खरीद कमीशन, पीसीएफ कटौती 2008 से 2013 तक की गई कटौती को वापस करने और अल्पकालीन ऋण वसूली पर ब्याज अनुदान की मांग की।
प्रदर्शन के बाद सभी ने एडीएम को ज्ञापन दिया। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान संगठन के महामंत्री अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, संरक्षक मदन अवस्थी, उदय प्रताप सिंह, रोहित त्रिपाठी, उपेन्द्र मिश्रा, अजय प्रताप सिंह अन्य पदाधिकारी और समितियों के सचिव तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya News : मसाले की खेती से किसानों को अधिक मुनाफा
