MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई: क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
सागर। मध्य प्रदेश की सागर में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिले में क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, नौ चेक बुक, तीन पासबुक और पंद्रह एटीएम बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल राहतगढ़ बस स्टैण्ड के पास में एक व्यक्ति को मोबाइल पर क्रिकेट पर रुपयों से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा लगाने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश सेजवानी निवासी सिन्धी कैंप सागर का रहने वाला बताया, जो किकेट मैच में सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल फोन जब्त कर उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान आरोपी के बताये अनुसार मामले में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की गई। जिसमें पीयूष अहूजा, तुषार नागदेव, राहुल देवानी, साहिल बाघवानी, अंश गोधवानी, विशाल बाघवानी और शाद खान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाकर आरोपियों से सट्टा खिलाने में प्रयुक्त आठ मोबाइल फोन, नौ चेक बुक. तीन पासबुक, पंद्रह एटीएम से लाखों का हिसाब किताब की जप्ती की जाकर वैधानिक कार्रवाई की गयी।
