अमेरिका में विदेशी कारों पर लगेगा 25% टैरिफ, जापान-दक्षिण कोरिया को होगा सबसे ज़्यादा नुकसान 

अमेरिका में विदेशी कारों पर लगेगा 25% टैरिफ, जापान-दक्षिण कोरिया को होगा सबसे ज़्यादा नुकसान 

टोक्यो। अमेरिका के नये टैरिफ से सबसे ज़्यादा नुकसान जापान और दक्षिण कोरिया से कार आयात करने पर होगा। जबकि अमेरिका में आयातित कारों की औसत लागत लगभग 6,700 डॉलर बढ़ जाएगी और इसका बोझ ग्राहकों पर पड़ेगा। अमेरिकी सांख्यिकी डेटा के विश्लेषण से इस बात का पता चलता है। बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि अमेरिका देश के बाहर बनी सभी कारों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा। 

अमेरिका ने 2024 में 214.5 अरब डॉलर की रेडीमेड यात्री कारों का आयात किया। अगर आयात का आकार अपरिवर्तित रहता है, तो अमेरिका को टैरिफ से 53.6 अरब डॉलर तक का राजस्व प्राप्त हो सकता है। मैक्सिकन कार आयातकों को सबसे ज़्यादा 12.2 अरब डॉलर का टैरिफ देना होगा, उसके बाद कनाडाई लोगों को 7 अरब डॉलर तक का टैरिफ देना होगा।

हालांकि, दोनों देशों के लिए एक अपवाद है, क्योंकि टैरिफ केवल अमेरिका के बाहर बने उनके घटकों की लागत पर ही लागू होंगे। इसलिए, जापानी और दक्षिण कोरियाई निर्मित कारों का आयात करने वाली कंपनियों को क्रमशः 10 अरब डॉलर और 9.3 अरब डॅालर का सबसे अधिक टैरिफ चुकाना पड़ सकता है। जर्मन कारों पर आयातकों को 6.3 अरब डॉलर का अतिरिक्त खर्च आएगा। ब्रिटेन से कार आयात करने वाली कंपनियों को 2.5 अरब डॉलर का टैरिफ देना होगा। 

ये भी पढे़ं : ऑस्ट्रेलिया में तीन मई को होगा आम चुनाव, महंगाई-आवास की कमी होंगे प्रमुख मुद्दे 

ताजा समाचार

ईरान के मंत्री का इजरायल से जंग के बीच बड़ा बयान, कहा- 'राष्ट्रपति ट्रंप चाहें तो बस एक फोन कॉल...'
घाघरा पुल की मरम्मत से यातायात बाधित, तीन दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट, भीषण जाम से परेशान लोग
आखिर क्रूरता में क्यों बदल रही स्त्री की कोमलता? जानें क्या बोले एक्सपर्ट
13 हजार छात्रों के आवेदन से BBAU उत्साहित, बोले कुलपति- सामाजिक समावेशन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध
इकाना स्टेडियम में जल्द होंगे यूपी टी-20 के मुकाबले, लीग के लिए 18 जून को शहर में होगा ऑक्शन
दो दिन में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ की मौत, आखिर क्या रही वजह, जानिए पूरा मामला