Kanpur: हैलट में हुई डॉक्टर और पैरामेडिकल में मारपीट, प्राचार्य ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में नॉन पीजी सेआर और एक पैरामेडिकल कॉलेज छात्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गई। किसी ने डॉयल 112 पर कॉल कर मारपीट की सूचना दे दी। दोनों पक्षों को पुलिस ने हैलट चौकी ले गई। नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने दोनों पक्ष को विभाग में बुलाया। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मैनपुरी में उठवा लेने की धमकी दे दी। 

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला व हैलट अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से वार्ता की। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। जांच के बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी। मामले के संबंध में जिलाधिकारी प महिला समिति को सूचित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: टेककृति में दिखा भविष्य की रक्षा तकनीक का जलवा, वायस कमांड रोबोट और हर परिस्थिति में चुनौती लेता ड्रोन रहा आकर्षण का केंद्र

 

संबंधित समाचार