Auraiya में दिलीप हत्याकांड: मारपीट के बाद दुर्लभ ने दिलीप को मारी थी गोली, सुपारी के 50-50 हजार रुपये आरोपियों ने आपस में बांटे थे
औरैया, अमृत विचार। दिलीप हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दिलीप की हत्या की सुपारी उसकी पत्नी प्रगति और प्रेमी प्रगति ने अछल्दा निवासी शूटर रामजी नागर को दी थी। रामजी नागर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर प्लान के तहत 19 मार्च को दिलीप को मौत के घाट उतारने का काम किया था। दिलीप के साथ रामजी नागर, शिवम पुत्र छोटेलाल निवासी चमरौआ व एक अन्य आरोपी ने मारपीट की थी।
बाद में दुर्लभ उर्फ पिन्टू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी चमरौआ थाना दिबियापुर ने दिलीप के सिर में गोली मारी थी और मौके से भाग निकले थे। इलाज के दौरान 21 मार्च को दिलीप की मौत हो गई थी। सुपारी में मिले दो लाख रुपये में 50-50 हजार रुपये आरोपियों ने आपस में बांट लिये थे। इसके बाद मोबाइल बंद कर गैर प्रांत फरार हो गये थे। जब पुलिस ने फरार आरोपियों के कुछ करीबियों को हिरासत में लिया तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। फरार आरोपी पर भी 25 हजार रुपये का ईनाम है।
