Kanpur: मोदी तक पहुंची शहर की बंद मिलों की आवाज, सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सांसद रमेश अवस्थी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मोमेंटो भेंट किया। खुद के द्वारा तैयार की गई मन की बात की डायरी भी उन्हें भेंट की। मुलाकात के दौरान सांसद ने शहर के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। 

सांसद ने प्रधानमंत्री को कानपुर की बंद पड़ी मिलों की स्थिति और उनके पुनरुद्धार की संभावनाओं से अवगत कराया। इसके अलावा, उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़े अन्य प्रमुख विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की। सांसद ने बताया कि जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तब उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को विशेष प्राथमिकता दी थी। इसी प्रेरणा से स्वच्छता अभियान के तहत सांसद ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए। वर्ष 2025 में कानपुर में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की जाएंगी।

फजलगंज- साकेतनगर फ्लाईओवर का भेजा एस्टीमेट

फजलगंज से साकेत नगर तक लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए एक बार फिर से प्रयास तेज हो गए हैं। फोर लेन फ्लाईओवर का निर्माण कर जाम से निजात दिलाने की योजना दो साल पहले बनी थी, लेकिन उचित पैरवी न होने के कारण प्रोजेक्ट की फाइल अलमारी में बंद हो गई थी। अब सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की तो अब फाइल पुन: पीडब्ल्यूडी मुख्यालय भेज दी गई। उम्मीद है कि जल्द ही इसका परीक्षण होगा और इसे पीडब्ल्यूडी की कार्ययोजना में शामिल कर लिया जाएगा।

गोविंद नगर में जाम बड़ी समस्या है। गोविंदपुरी पुल के समानांतर पुल तो बनाया गया लेकिन इसका कोई खास लाभ नहीं मिला। नया पुल नंदलाल चौराहा के पहले ही उतार दिया गया। अगर चौराहा पार तक पुल बनाया जाता तो यह समस्या दूर हो जाती। अभी साकेत नगर की ओर से आने वाले लोग पहले नंदलाल चौराहा पर फंसते हैं। इसके बाद वे चावला चौराहा पार करते हैं फिर पुल पर चढ़ते हैं और फजलगंज आते हैं। उत्तर के लोगों को गोविंद नगर जाने के लिए फजलगंज में भी जाम में फंसना पड़ता है।  

पहले फ्लाईओवर गोविंद नगर वर्तमान पुल से शुरू होकर पराग डेयरी के पास उतरना था लेकिन इस प्रोजेक्ट को खारिज कर दिया गया और नए सिरे से मरियम पुर स्कूल चौराहा से फजलगंज चौराहा पार करते हुए साकेत नगर बाईपास तक फ्लाईओवर के निर्माण की कार्ययोजना बनी। शासन को प्रोजेक्ट भेजा भी गया लेकिन उचित पैरवी न होने से फाइल आलमारी में ही कैद हो गई थी। अब नए सिरे से कवायद शुरू हुई है।

जाम से चौपट हुआ कारोबार

गोविंदनगर में जाम के कारण कारोबार चौपट हो रहा है। स्थिति यह है कि सुबह कार्यालय और स्कूल जाने और स्कूल छूटने और शाम को कार्यालयों से लोगों के लौटते समय गोविंद नगर में जाम जबरदस्त लगता है। इससे यहां के कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया है। कारोबारी लगातार मांग कर रहे हैं कि यहां पर फ्लाईओवर बनाया जाए।

फ्लाईओवर की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री से बात की थी। पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारियों से भी चर्चा हुई। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी।– रमेश अवस्थी, सांसद

यह भी पढ़ें- Kanpur: व्रत वाली सामग्री में मिलावट पकड़ें, करें कड़ी कार्रवाई... जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

संबंधित समाचार