घायलों को PGI में भर्ती कराया गया है। एक युवक के घायल होने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गई। युवक के पैर और जांघ पर कई जगह चाकू से वार किए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो में चले चाकू, 1 की मौत...3 घायल
नई दिल्ली। पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में शुक्रवार रात हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान चाकू घोंपकर 4 छात्रों को घायल भी कर दिया गया, जिनमें से एक छात्र आदित्य ठाकुर की मौत हो गई। आदित्य हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था और पंजाब यूनिवर्सिटीमें टीचर्स ट्रेनिंग सेकेंड ईयर का छात्र था।
ये भी पढे़ं : सैफ अली खान पर हमले के आरोपी बांग्लादेशी नागरिक ने कोर्ट में डाली जमानत याचिका, मनगढ़ंत आरोप लगाने का किया दावा
