Kanpur: बॉलीवुड गीतों से नीति मोहन ने जीता मन, पीएसआईटी में हुए आयोजन में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
कानपुर, अमृत विचार। पीएसआईटी, कानपुर में शनिवार को गायिका नीति मोहन ने शानदार प्रस्तुति दी। संस्थान में आयोजित वार्षिक तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव इग्निशिया-2025 के दूसरे दिन बॉलीवुड नाइट में युवा जमकर झूमे। कार्यक्रम में तकनीक प्रतियोगिता के विजेताओं का भी ऐलान किया गया।
बॉलीवुड गायिका नीति मोहन लाइव परफॉर्मेंस के लिए जैसे ही मंच पर पहुंचीं, छात्रों और संगीत प्रेमियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने चल तेरे इश्क में, नैनो वाले ने, इश्क वाला लव, सुर्ख वाला, तूने मारी एंट्री. इस बारिश में जैसे कई लोकप्रिय गीतों से समां बांध दिया। तू है तो सांस आती है और तू है तो डर नहीं लगता जैसे गीत गाए तो पूरा परिसर मंत्रमुग्ध हो गया।
कार्यक्रम में इग्निशिया- के तहत आयोजित टेक एक्सपो और अन्य तकनीकी प्रतियोगिताओं के फाइनल राउंड के विजेताओं की घोषणा भी हुई। पीएसआईटी के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने विजेताओं को कैश प्राइज और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन में चेयरमैन प्रणवीर सिंह, वाइस चेयरपर्सन निर्मला सिंह, वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह, मिस तान्या सिंह, ग्रुप निदेशक डॉ मनमोहन शुक्ला, निदेशक प्रो. एसके भल्ला, प्रो. एके राय, प्रो. भगवान जगवानी, निदेशक एकेडमिक प्रो. राघवेंद्र सिंह एवं निदेशक प्रशासनिक प्रो. विशाल मेहता, कार्यक्रम संयोजिका डॉ. आरती सक्सेना, सुमित चंद्रा, मिस प्रतिमा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
