गोंडा: अटेवा ने मनाया काला दिवस, प्रदर्शन कर की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गोंडा, अमृत विचार। एक अप्रैल को अटेवा ने काला दिवस मनाया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि एक अप्रैल 2005 को हमारी पेंशन बंद कर दी गई थी। इसलिए इस दिन को हम लोग काला दिवस के रूप में मनाते हैं। 

विशिष्ट बीटीसी के सतीश पाण्डेय और सफाई कर्मचारी संघ के राघवेन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार एनपीएस यूपीएस लाकर केवल हमें गुमराह कर रही है जबकि हम निरंतर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। संगठन प्रभारी गौरव पाण्डेय और मृतक आश्रित शिक्षक संघ के उमेश मिश्र ने कहा कि जब तक सरकार हमारी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी, आंदोलन जारी रहेगा। 

फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सालिक राम त्रिपाठी और महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष नीतू जायसवाल ने कहा कि अब एक मई को हम सभी दिल्ली कूच करेंगे और जंतर मंतर पर प्रदर्शन करके देश की सरकार से पुरानी पेंशन की मांग करेंगे। प्रदर्शन में विशिष्ट बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह, शिवकुमार, अमीर अहमद, शिवराम शुक्ला, कुमारी सुंदरम, वीरागंनी श्रीवास्तव, जगन्नाथ चौरसिया, शिव पूजन कनौजिया, विनोद यादव, दिलीप कुमार, विशाल वर्मा, शौनक शुक्ला, रामकरन यादव, अजीत कुमार, पुनीत कुमार, प्रबल कुमार, विष्णु कुमार, राम प्रकाश मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, अब्दुल्ल खालिक सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- गोंडा अग्निकांड : नौ झोपडियों समेत 40 एकड़ फसल जलकर राख, एक मवेशी की मौत

संबंधित समाचार