रामपुर: डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, बालिका की मौत
रामपुर, अमृत विचार: मेला देखकर बाइक से घर जा रहे बाइक सवार पिता पुत्री को डंपर चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग आ गए। उसके बाद डंपर को पकड़ लिया। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
टांडा थाना क्षेत्र के रहपुरा गांव निवासी कासिम अपनी 10 साल की बेटी अलनाज के साथ ईद मिलने के लिए अपने बहनोई याकूब के घर गया था। वहां से लौटते समय वह बेटी को मेला दिखाने के लिए ले गया था। वहां से लौटते समय बांस मंडी के पास डंपर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्री दोनों नीचे गिर गए।
घायल अवस्था में अलनाज और कासिम को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने अलनाज को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान चालक डंपर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। डंपर को पुलिस ने थाने के सामने खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली वासियों को क्या-क्या मिला? एक नजर में समझें
