आईपीएल में सट्टा लगाने वाले दबोचे, होटल में चल रहा था धंधा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वालों पर पुलिस और एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है। सट्टेबाजी का धंधा रामपुर रोड स्थित एक होटल में चल रहा था। जहां से पुलिस ने पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया। ऐसे ही अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल सात सटोरियों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी कोतवाली और एसओजी की टीम ने बुधवार को रामपुर रोड स्थित एक होटल में छापा मारा। यहां आईपीएल में सट्टा लगाते हुए 4 सट्टेबाज शैलेन्द्र बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट निवासी मयूर विहार पीलीकोठी व हाल निवासी बसन्तकुंज नागलदेवत नई दिल्ली साउथ, विजय बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम चमतौला पिथौरागढ़ व हाल निवासी वसन्तकुंज नागलदेवत दक्षिणी दिल्ली, जितेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी मायानगर सुल्तानपुर दिल्ली साउथ व सुमित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा निवासी राजपुर छतरपुर मेहरौली दक्षिणी दिल्ली हैं। इनके पास से 7800, लैपटॉप, नोट बुक और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसआई गौरव जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, ललित कुमार, कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट व अजहर थे। इसी तरह मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के अम्बेडकर नगर से देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना निवासी वार्ड 27 अम्बेडकर नगर मंगलपड़ाव को 7340 रुपए के साथ गिरफ्तार किया। 

बनभूलपुरा में एक लाख रुपए संग पकड़े गए सटोरिए
एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने बनभूलपुरा थानाक्षेत्र से दो और सटोरियों को गिरफ्तार किया। टीम ने फहद फर्नीचर लाइन कुक्कू मेडिकोज के पास से शहजाद पुत्र स्व. असगर अली निवासी गफूर बस्ती किदवई बनभूलपुरा व मो. कलीम पुत्र मो. सलीम निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा को 1,00900 रुपये के गिरफ्तार किया गया।