दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव तीन जून को होने की संभावना, कल होगी कैबिनेट बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सियोल। दक्षिण कोरिया में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल को पिछले सप्ताह पद से हटाए जाने के बाद देश में तीन जून को राष्ट्रपति चुनाव होने की व्यापक उम्मीद है। यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने सोमवार को दी।

मीडिया ने एक अज्ञात सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया कि चुनाव की तारीख की पुष्टि मंगलवार को निर्धारित कैबिनेट बैठक में की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यून सुक-योल को पिछले शुक्रवार को संवैधानिक न्यायालय द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय में पद से हटा दिया गया, जिसमें नेशनल असेंबली द्वारा उनके महाभियोग प्रस्ताव को बरकरार रखा गया।

कानून के अनुसार, कार्यवाहक राष्ट्रपति को उसके पद से हटने के 10 दिन के अंदर राष्ट्रपति चुनाव की तिथि निर्धारित करनी होती है तथा 60 दिन के अंदर तत्काल चुनाव कराना होता है। यून ने तीन दिसंबर, 2024 की रात को आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की थी, लेकिन विपक्ष के नेतृत्व वाली नेशनल असेंबली ने कुछ ही घंटों बाद इसे रद्द कर दिया था। यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव 14 दिसंबर, 2024 को संसद में पारित किया गया और 26 जनवरी को उन्हें विद्रोह के संदिग्ध सरगना के रूप में दोषी ठहराया गया।

ये भी पढ़ें : गाजा में इजरायली हवाई हमले, 44 फिलिस्तीनियों की मौत...जानिए क्या बोले PM बेंजामिन नेतन्याहू  

संबंधित समाचार