गाजा में इजरायली हवाई हमले, 44 फिलिस्तीनियों की मौत...जानिए क्या बोले PM बेंजामिन नेतन्याहू  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

यरूशलम/गाजा। हमास के रॉकेट हमलों के जवाब में किये गये इजरायली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 44 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि कब्जे वाले पश्चिमी तट पर संघर्ष के दौरान इजरायली सेना ने एक 14 वर्षीय फिलिस्तीनी मूल के अमेरिकी किशोर को गोली मार दी। हिंसा तब और बढ़ गई, जब हमास की सशस्त्र शाखा, अल-कस्साम ब्रिगेड ने रविवार को दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागे, जिसे समूह ने फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ इजरायली ‘नरसंहार’ का प्रतिशोध बताया। 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रॉकेट हमले की निंदा करते हुए इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया और पूरी ताकत से जवाब देने की कसम खाई। इजरायली सेना ने कहा कि उसने अधिकतर रॉकेट रोके, लेकिन अश्कलोन में एक रॉकेट से तीन लोग घायल हो गये। जवाब में, इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने डेर अल-बलाह सहित मध्य गाजा में संदिग्ध रॉकेट लॉन्च स्थलों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलों के दौरान रात भर लगातार विस्फोट होते रहे। इजरायल ने 18 मार्च को गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी अभियान फिर से शुरू किया। 

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को पहले कहा कि इन नए हमलों में करीब 1,335 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,297 अन्य घायल हुए हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि वेस्ट बैंक में, 14 वर्षीय फिलिस्तीनी-अमेरिकी उमर मोहम्मद रबिया को रविवार को तुर्मुस अय्या में इजरायली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच झड़पों के दौरान गोली मार दी गई। आईडीएफ ने दावा किया कि सैनिकों की मुठभेड़ में एक व्यक्ति की मौत और दो घायल हुए। 

फिलिस्तीनी अधिकारियों ने गोलीबारी को अकारण बताया, और तुर्मुस अय्या के मेयर ने एक इजरायली निवासी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि 1967 से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जनवरी से इजरायली सैन्य हमले तेज हुए हैं, जिसे इजरायल आतंकवाद निरोध अभियान बताता है। वहीं, फिलिस्तीनी नेता और निवासी इजरायली बलों पर हिंसा को बढ़ावा देकर अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाते हैं। 

ये भी पढ़ें : मोरक्को में गाजा पर इजरायली हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, लहराए फिलिस्तीनी झंडे 

 

संबंधित समाचार