मोरक्को में गाजा पर इजरायली हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, लहराए फिलिस्तीनी झंडे 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रबात। मोरक्को की राजधानी रबात में गाजा पर फिर से शुरू हुए घातक इजरायली हमलों के विरोध में हजारों मोरक्कोवासी रविवार को शहर में एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए। फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का नारे लगाते हुए, इजरायल की गाजा नाकाबंदी को तत्काल समाप्त करने का आग्रह करते हुए तथा मोरक्को के अधिकारियों से इजरायल के साथ सभी राजनीतिक संबंध समाप्त करने का आह्वान करते हुए संसद भवन के पास एकत्रित हुए। 

इस प्रदर्शन का आयोजन मोरक्को फ्रंट फॉर सपोर्टिंग फिलिस्तीन एंड अगेंस्ट नॉर्मलाईजेशन द्वारा कई स्थानीय मानवाधिकार समूहों के साथ मिलकर किया गया। इजरायल ने दो मार्च से गाजा में सभी मानवीय सहायता के प्रवेश को अवरुद्ध कर दिया है। इसके बाद उसने 18 मार्च को हमास के साथ दो महीने का युद्धविराम भी समाप्त कर दिया तथा फिलिस्तीनी क्षेत्र पर घातक हवाई और जमीनी हमला पुनः शुरू कर दिया।

 इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने गुरुवार को कहा कि इजरायली सेना गाजा में अपने आक्रमण में ‘एक नए चरण’ में प्रवेश कर चुकी है। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इजरायल के नए हमलों में अब तक 1,335 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 3,297 अन्य घायल हुए हैं। मोरक्को और इजरायल ने 22 दिसंबर, 2020 को दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य रखने के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। 

ये भी पढे़ं : Portugal के लिस्बन पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू, तीन दशकों में भारतीय राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा...मिलेगा 'गार्ड ऑफ ऑनर'  

संबंधित समाचार