MP में भीषण सड़क हादसा: वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक ‘एमयूवी’ वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रायपुरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक जेआर बर्डे ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात 10 बजे जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर बोलासा गांव के पास हुई। उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हैं। उनमें दो की हालत गंभीर है। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पड़ोसी गुजरात के दाहोद में स्थानांतरित कर दिया गया है।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतकों की पहचान नान सिंह भाबोर (43), परमू हटीला (30) और रेमाबाई हटीला (40) तथा धार निवासी दातू हटीला (25) के रूप में हुई है। 

ये भी पढ़ें- भारत में फिर ठप हुई UPI सेवा, Paytm से लेकर Google Pay नहीं कर रहा काम

संबंधित समाचार