अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल जारी, भारत में पेट्रोल डीज़ल पर नहीं कुछ खास असर
दिल्ली, अमृत विचार | अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच सरकार के इन ईंधनों पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) में दो-दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) में दो-दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी लेकिन आम उपभोक्ता पर इस वृद्धि का असर नहीं पड़ेगा।
यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के एलान के बीच लिया गया है।
यह वृद्धि 08 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गई है। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 2.35 प्रतिशत उबलकर 61.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
वहीं, लंदन ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.59 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही।
महानगर.................पेट्रोल..................डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली ...................94.72..................87.62
मुंबई ..................... 104.21................92.15
चेन्नई......................100.75................92.34
कोलकाता.................103.94................90.76
ये भी पढ़े :BOI ने वापस की 400 दिन की विशेष सावधि जमा योजना, ब्याज दरों में भी करेगा कटौती
