छत्तीसगढ़ के कोरबा में बड़ा हादसा: नहर में गिरी पिकअप, पांच लोग बहे, तीन शव बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को पिकअप पलटकर नहर में गिर गई जिसके तेज बहाव में दो बच्चे और तीन महिलाओं समेत पांच लोग बह गए। हादसे के 24 घंटे बाद सोमवार को अब तक दो महिला और एक बच्ची के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि दो लोग अब भी लापता हैं। मामला उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में लगभग 20 से 25 लोग सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा में एक पारिवारिक छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और नहर में जा गिरी।

हादसे के बाद बाकी लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि पांच लोग लापता हो गए थे। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। रेस्क्यू टीम देर रात तक अभियान चलाने के बाद कोरबा लौट गई। सोमवार को फिर से नहर किनारे नगरदा के पास तलाश शुरू की गई।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज