Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: क्या उज्ज्वला योजना के तहत परिवारों को मिल रहा दो गैस कनेक्शन, जानिए क्या है नियम  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार | एक समय था जब देश में मिट्टी के चूल्हों पर खाना पकाया जाता था | लेकिन अब हर कोई गैस के चूल्हों पर खाना बनाने लगा है | लेकिन इस बढ़ती मंहगाई में आज भी कई लोग है जिनके पास गैस खरीदने के पैसे नहीं हैं | और लोगों की इन्हीं जरूरतों को देखते हुए सरकार इस योजना के माध्यम से गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाती है | भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है | जिससे देश के लोगों को इसका लाभ मिलता है | 

भारत सरकार ने 2016 में शुरू की थी योजना   

भारत सरकार ने साल 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी | जिसमें सरकार महिलाओं को फ्री में चूल्हे के साथ फ्री गैस कनेक्शन भी देती है | लेकिन कई बार लोगों के मन में ये सवाल भी उठता होगा की क्या सरकार की इस योजना का लाभ एक ही परिवार की दो महिलाओं को मिलता है ? 

दरअसल, इस योजना को शुरू करने के पीछे का कारण भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है | जिसमें देश की महिलाओं के लिए वर्ष 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना था | आपको बता दें कि योजना के नियमों के अनुसार, एक परिवार को एक ही कनेक्शन दिया जायेगा तो अगर आपके परिवार में दो महिलाएं हैं और उसमे से एक के पास उज्ज्वला योजना का कनेक्शन है तो दूसरी वाली महिला को ये लाभ नहीं मिल पायेगा | यानि एक ही परिवार की दो अलग महिला को ये एक ही कनेक्शन दिया जायेगा | 

इस कंडीशन में मिलता हैं दूसरा कनेक्शन 

इसके अलावा अगर एक ही परिवार की दो अलग अलग महिलाएं दो अलग घर में रहती हैं, और दोनों के पास अलग राशन कार्ड है और फैमिली में अलग पहचान इस्तेमाल कर रही हैं, तो इस स्थिति में दोनों महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं | हलाकि, बैंक , गैस एजेंसीज और तेल कंपनियां इसका वैरिफिकेशन करती हैं | इसमें आपका आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और परिवार का आईडी की जांच की जाती है | 

ये भी पढ़े : Jammu Kashmir Tourism : जम्मू-कश्मीर को खास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत : उमर अब्दुल्ला

संबंधित समाचार