Chitrakoot; छह आरोपी गिरफ्तार, चोरी के जानवर बरामद, तीन वाहन, बंदूक-कारतूस भी मिले, दो आरोपी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, अमृत विचार। पुलिस और सर्विलांस की टीम को उल्लेखनीय कामयाबी मिली है। टीम ने जानवर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 31 बकरियां और 11 भेड़ बरामद की हैं। पुलिस को इनसे  घटना में प्रयुक्त किए जाने वाले तीन वाहन, बंदूक-कारतूस भी मिले हैं।  अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। 

अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बताया कि नौ अप्रैल को लवलेश पटेल निवासी ग्राम देहरुछ माफी थाना रैपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सात अप्रैल की रात चोरों ने उसकी बकरी फार्म से 15 बकरियां चुरा लीं। 

14 अप्रैल की देर रात एसआई रविकांत ने एसओजी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अरवारा रोड पर बंद पड़े गिट्टी के प्लांट के पास घेराबंदी की और तीनों वाहनों से मनोज कुमार पुत्र रामलाल निवासी बघवा थाना शंकरगढ (प्रयागराज), चानस खां पुत्र आशिक निवासी सेमरा थाना बरगढ़ (चित्रकूट),  प्रमोद सिंह पुत्र शिवनरेश सिंह निवासी कंदरा मुरका थाना बरगढ़, मो. तालिब पुत्र रुवाब अली निवासी बरगढ़,  रज्जन पुत्र ननकू निवासी उसरी माफी थाना बरगढ़ व शब्बीर पुत्र हल्के खान निवासी दुधवनिया थाना बहिलपुरवा को गिरफ्तार किया। दो आरोपी बाबा पुत्र अज्ञात निवासी लखनपुर थाना शंकरगढ़ (प्रयागराज) और काऊ पुत्र अज्ञात निवासी बरगढ़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

आरोपियों ने तीन चोरियां कबूली

एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने कुल तीन जगहों से की गई चोरियों की बात मानी है। इन्होंने साईपुर क्षेत्र पहाड़ी से 11 भेड़ व एक बकरी और ग्राम रसिन थानाक्षेत्र भरतकूप से कुछ बकरियां व थाना रैपुरा क्षेत्र के देहरूछमाफी से 15 बकरियां चोरी की थीं। वाहनों को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बस की कार से टक्कर...तीन की मौत: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, CM Yogi ने शोक जताया

 

संबंधित समाचार