मुरादाबाद: सटोरी टीचर्स पर गिरी गाज...IPL पर सट्टा लगाने वाले तीन शिक्षक निलंबित

मुरादाबाद: सटोरी टीचर्स पर गिरी गाज...IPL पर सट्टा लगाने वाले तीन शिक्षक निलंबित

मुरादाबाद, अमृत विचार। आईपीएल मैचों पर आनलाइन सट्टा लगवा रहे सट्टेबाज शिक्षक सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र, मनोज अरोरा और धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस रिपोर्ट के बाद मंगलवार को बीएसए विमलेश कुमार ने आरोपियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने पिछले दिनों आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी करा रहे 9 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। इनमें शामिल तीनों शिक्षक भी तभी से जेल में हैं।

थाना सिविल लाइंस पुलिस ने बीते शुक्रवार को आईपीएल मैच पर बड़े स्तर पर सट्टा लगाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस बीच बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के सट्टेबाजी में संलिप्तता से खलबली मच गई। बिलारी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात इंचार्ज अध्यापक धर्मेंद्र कुमार और सहायक अध्यापक मनोज अरोरा हैं। सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र डिलारी के बसावनपुर स्थित प्राथमिकी विद्यालय का प्रधानाध्यापक है। तीनों लंबे समय से आईपीएल सट्टेबाजी में संलिप्त थे। स्कूल के शिक्षण कार्य से कोई सरोकार नहीं रखते थे और बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित थे।

 पुलिस रिपोर्ट पहुंचने के बाद बीएसए ने तीनों को निलंबित कर दिया। बीएसए ने बताया कि आरोपी तीनों शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थिति रहते थे। शिक्षण कार्य में दिलचस्पी न लेने, विभाग की छवि धूमिल करने और पुलिस रिपोर्ट के आधार पर तीनों को निलंबित कर विभागीय जांच भी बैठाई गई है। कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।