Lucknow News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज

Suspicious death of woman :महानगर कोतवाली अंतर्गत रहीमनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता नमिता (25) की मौत हो गई। मायकेवालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायकेवालों को शांत कराया। पुलिस ने पति, सास, ससुर और दो देवरों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मूल रूप से सीतापुर के महौली बड़ागांव ढकिया निवासी नमिता की शादी मई 2021 में रहीमनगर के रहने वाले प्राइवेट कंपनी मैनेजर रवि वर्मा से हुई थी। पिता गोवर्धन ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही रवि वर्मा व उसके घरवाले नमिता से बुलेट मोटरसाइकिल, चेन व अंगूठी की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। बीते रविवार को नमिता ने मां शांति देवी से फोन कर बताया कि वह रहीमनगर चौकी गयी थी। ससुरालवालों की प्रताड़ना की शिकायत कर वह वापस घर जा रही हैं।
इसके बाद सोमवार शाम मायकेवालों को ससुराल वालों ने फोन कर सूचना दी कि नमिता ने फंदा लगाकर जान दे दी है। खबर पाकर मायकेवाले व महानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। महानगर पुलिस ने गोवर्धन की तहरीर पर दामाद रवि, ससुर, सास और दो देवरों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : शासन के निर्देश पर प्रदेश में 16 IAS अफसरों के तबादले