Sitapur News : थानाध्यक्ष बने हेडमास्टर, 25 हिस्ट्रीशीटरों को पढ़ाया कानूनी पाठ
15 दिन में एक बार थाने में हाजिरी, कानून से जुड़ने की भी दी नसीहत, सकरन थाना परिसर में थानेदार ने शातिरों को पढ़ाया कानून का पाठ
सीतापुर : सकरन थाना परिसर में कुख्यातों के लिए ज्ञान की पाठशाला आयोजित हुई। थानाध्यक्ष ने इलाके के 25 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाया। एसओ ने शातिरों की क्लास लगाते हुए नियम व कानून की जानकारियां साझा कीं। साथ ही समाज की मुख्यधारा में लौटने का अल्टीमेटम दिया। अपराध से दूरी बनाकर बेहतर जीवन की राह पर चलने की नसीहत दी।
सकरन थाना परिसर में इलाके के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने बुलाकर विशेष बैठक की गई। थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने हेड मास्टर की भूमिका निभाते हुए कुख्यातों को कानून का पाठ पढ़ाया। बैठक में थानाध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि अगर आप कानून के दायरे में रहेंगे तो समाज में सम्मान मिलेगा और पुलिस का सहयोग भी। उन्होंने यह भी चेताया कि अपराध के मार्ग पर चलने वालों के लिए अब कोई रियायत नहीं होगी।
थाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटरों को समाज की मुख्यधारा में लौटने, छोटी-मोटी आपराधिक गतिविधियों से तौबा करने और अपराध मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 हिस्ट्रीशीटरों को 15 दिन में एक बार थाने में हाजिरी लगानी होगी।
यह भी पढ़ें:- लखनऊः एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा, समय से लगेज न मिलने पर जाहिर की नाराजगी
