Kanpur में सड़क हादसे में युवक की मौत: भतीजी की शादी समारोह से लौट रहे थे, डंपर ने मारी टक्कर, मंडप में बेहोश हुई लाडली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भतीजी की शादी समारोह से लौट रहे चाचा तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरे और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ही ट्रक छोड़कर भाग निकला। राहगीरों ने 112 डायल कर घटना की सूचना बर्रा पुलिस को दी। परिजनों को सूचना मिलने पर मंडप में चीख-पुकार मच गई।  

गुजैनी के मर्दनपुर निवासी 55 वर्षीय शिवचंद्र शर्मा कारपेंटर थे। परिवार में पत्नी मीना और तीन बेटियां व एक बेटा दीपक है। दीपक ने बताया पिता मंगलवार चचेरी बहन नेहा की शादी समारोह में शामिल होने सांड क्षेत्र में नर्वल गए थे। रात करीब 11 बजे वह बाइक वापस लौट रहे थे, रास्ते में कारगिल पेट्रोल पंप बर्रा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण पिता उछलकर दूर जा गिरे। उनके सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। 

राहगीरों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया, मगर असफल रहे। इसके बाद लोगों ने 112 डायल कर घटना कि सूचना बर्रा पुलिस को दी। हादसे की खबर पाकर बर्रा थाने का फोर्स पहुंचा। दीपक के अनुसार रात करीब तीन बजे पिता के नंबर से उनके पास फोन आया और घटना कि सूचना मिली। शादी समारोह में हादसे की खबर पर कोहराम मच गया। चचेरी बहन मंडप में बेहोश हो गई। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिजनों कि तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

बहन बोली थी रुक जाओ चाचा 

दीपक ने बताया कि जब पिता घर के लिए निकले थे तो चचेरी बहन ने रोका था। कहा, रात हो गई है, सुबह चले जाना। इस पर पिता ने कहा कि बेटा घर पर कोई नहीं है। चौथी लेने आएंगे। खबर मिलने पर मंडप में बैठी बहन रोते हुए बेहोश हो गई। कहा, चाचा आपने कहा था, चौथी में आएंगे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: नए पुल के लिए ओईएफ अधिकारियों के साथ होगी बैठक, तैयार की जाएगी शुक्लागंज नए पुल की डिजाइन

 

संबंधित समाचार