Kanpur: नए पुल के लिए ओईएफ अधिकारियों के साथ होगी बैठक, तैयार की जाएगी शुक्लागंज नए पुल की डिजाइन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा नदी पर पुराने शुक्लागंज पुल के समानांतर नए पुल का निर्माण होना है। इसके संबंध में सेतु निगम के अधिकारी ओईएफ अधिकारियों से वार्ता करेंगे, क्योंकि पुल निर्माण में ओईएफ की जगह ली जा सकती है। पुल बनने पर ओईएफ क्षेत्र में क्या सावधानी बरतनी होगी और क्या जरूरी कार्य करेंगे, इसपर चर्चा की जाएगी। 

कानपुर से शुक्लागंज आने व जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जो वर्तमान पुल है, उसमे सुबह से लेकर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सेतु निगम के अधिकारियों के साथ कुछ दिन पहले एक बैठक की, जिसमे सेतु निगम ने स्थलीय सर्वेक्षण कर नए पुल की लागत करीब साढ़े 500 करोड़ रुपये बताई है। नए पुल का निर्माण पुराने पुल से 40 या 50 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। 

वहीं, शुक्लागंज की ओर रेलवे क्रासिंग की समस्या दूर करने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा, जिसके संबंध में सेतु निगम रेलवे के अधिकारियों से वार्ता करेगा। नए पुल को शुक्लागंज से शुरू करने में कोई दिक्कत सेतु निगम को नहीं आ रही है, लेकिन पुल को उतारने में थोड़ी समस्या नजर आ रही है। क्योंकि जहां पर पुल को उतरना है, वहां पर ओईएफ है। ओईएफ की कुछ जगह भी पुल निर्माण में ली जा सकती है। सेतु निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नए पुल के निर्माण के संबंध में ओईएफ के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। 

850 मीटर का बनेगा पुल 

सेतु निगम के एक अधिकारी के मुताबिक सर्वे कर करीब 850 मीटर लंबे फोरलेन पुल का निर्माण प्रस्तावित है। अनुमानित लागत करीब साढ़े 500 करोड़ रुपये हैं। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक पुराने शुक्लागंज पुल से करीब 40-50 मीटर दूरी पर फोरलेन पुल बनाकर उसे शुक्लागंज में फोरलेन से जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाने में भारी लागत आएगी। इसलिए नया पुल बनाया जाएगा। सभी की सहमति बनने के बाद नए पुल की डीपीआर तैयार कराई जाएगी।

यह होगी संरचना 

नया फोरलेन पुल पुराने शुक्लागंज गंगा पुल के समानांतर ओईएफ मैदान की ओर से बनेगा, जो दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में ओईएफ स्टेडियम की चहारदीवारी के बगल से होते हुए पुराने गंगा पुल के बाएं तरफ से शुक्लागंज तक बनेगा। दूसरे हिस्से में शुक्लागंज रेलवे क्रासिंग से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनेगा। यह दुर्गा मंदिर के पास उतरेगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मदरसों के जरिये बच्चियों को ऑनलाइन तालीम की पहल शुरू, प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी

 

संबंधित समाचार