Kanpur: मदरसों के जरिये बच्चियों को ऑनलाइन तालीम की पहल शुरू, प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मदरसों की ओर से घर बैठे लड़कियों को ऑनलाइन शिक्षित करने की पहल शुरु की गई है। इन कोर्स के माध्यम से बच्चियां घर में ही दीनी व इस्लामी तालीमात के साथ ही दुनियावी तालीम भी हासिल कर सकेंगी। गरीब व बेसहारा बच्चों एवं बच्चियों को शिक्षित करने के लिए प्रदेश व्यापी अभियान चलाने की तैयारी है। 

मदरसा गुलशने बरकात निसवा में ऑन लाइन दर्से निजामी कोर्स मुकम्मल के लिए बच्चियों से आवेदन मांगे गए हैं। ये मदरसा बच्चियों को ऑन लाइन दीनी तालीम देगा। इसके लिए 300 रुपये से पंजीयन कराना होगा और फिर हर माह 250 रुपये फीस देना होगा। इसी प्रकार मदरसा अशरफुल मदारिस, मदरसा जामे उलूम पटकापुर समेत दर्जनों ऐसे मदरसे हैं जिन्होंने बच्चियों को शिक्षित करने के लिए अभियान शुरु किया है। शहर के कई मदरसों में विशेषकर बच्चियों को शिक्षित करने का काम शुरु किया है। 

मदरसा इशाअतुल उलूम कुलीबाजार में भी गरीब बच्चों एवं बच्चियों के लिए शिक्षा अभियान शुरु किया है। मदरसा के निदेशक एवं जमीअत उलमा के प्रदेश महामंत्री एवं शहरकाजी मौलाना हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा कि तमाम ऐसे बच्चे हैं जो मेधावी तो हैं लेकिन गरीबी के चलते उनकी प्रतिभा उभर नहीं पाती। ऐसे बच्चों को मदरसे शिक्षित करेंगे। किसी भी बच्चे के लिए गरीबी आड़े नहीं आने दी जाएगी। शहरकाजी ने कहा कि उनके मदरसा इशाअतुल उलूम में बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है। उनके रहने खाने समेत अन्य सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन अब बच्चियों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने का अभियान शुरु किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: देश की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी उन्नाव में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ की लागत से की स्थापित

संबंधित समाचार