Kanpur: देश की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी उन्नाव में, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ की लागत से की स्थापित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 2500 करोड़ रुपये की लागत से कानपुर-लखनऊ रोड स्थित उन्नाव में निजी एआई-सपोर्टेड कैंपस की स्थापना की है, जहां पर छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से शिक्षित किया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं को करोड़ों रुपये की स्कॉलरशिप की सहायता दी जाएगी। यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार डॉ.मनोज जोशी का दावा है कि एआई सपोर्टेड कैंपस स्थापित करने वाली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी देश की पहली निजी यूनिवर्सिटी है। 

साकेत नगर स्थित एक होटल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार डॉ.मनोज जोशी ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिली और यूनिवर्सिटी को अनुदान आयोग यूजीसी से भी मान्यता भी मिल गई है। यहां पर 2025-26 के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं। इसमे इंजीनियरिंग, बिजनेस, हेल्थ और लाइफ साइंसेज, ह्यूमैनिटीज, लिबरल आर्ट्स और लीगल स्टडीज जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 33 ग्रेजुएट और 16 पोस्टग्रेजुएट व ग्रेजुएट प्रोग्राम भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 

यूनिवर्सिटी ने 23 ग्लोबल टॉप टेक कंपनी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एसएएस, आईबीएम, रैबिट एआई समेत आदि के साथ एमओयू किया है, जो छात्रों के लिए उद्योग सहयोगी शिक्षा कार्यक्रम की पेशकश करेंगे> उनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, फिनटेक व साइबर सिक्योरिटी के लिए तैयार किया जाएगा। युवाओं को एआई सपोर्टेड शिक्षा के साथ ही ग्लोबल लेवल की जॉब व स्टार्टअप्स में आगे बढ़ने का भी अवसर मिलेगा। बताया कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र में यूनिवर्सिटी अपने छात्र-छात्राओं को 40 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। 

यूनिवर्सिटी छात्र- छात्राओं को साइंटिफिक रिसर्च के साधन उपलब्ध कराने के लिए सीवी रमन स्कॉलरशिप के माध्यम से तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगी। बताया कि उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीइटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश देगी। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजय यादव ने बताया कि एआई के महत्व को समझकर उप्र के युवाओं को एआई के क्षेत्र में बढ़ाने व नए अवसर के योग्य बनाने के उद्देश्य से एआई आधारित कैंपस की शुरुआत की गई है। यह पहला कैंपस होगा, जो छह मेन स्ट्रीम्स में 49 फ्यूचर ओरिएंटेड (33 ग्रेजुएट और 16 पोस्टग्रेजुएट) प्रोग्राम प्रदान करेगा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में तीन लोगों की मौत का मामला: चालक ने कहा था- आज जाने का मन नहीं है मम्मी, बेहोश होकर गिरी पत्नी, बोली- सपना सच हो गया

 

संबंधित समाचार