Kanpur: कांग्रेस के पूर्व विधायक को खींच कोतवाली ले जाने पर हंगामा, पुलिस से धक्का-मुक्की, तिलक हाल बना छावनी, नारेबाजी
कानपुर, अमृत विचार। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर पुलिस की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और जमकर हंगामा किया। पुलिस से धक्का मुक्की, लाठीचार्ज करने की नौबत आई। पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूधर नारायण मिश्रा को पुलिस जब कोतवाली के अंदर खींचकर ले जाने लगी तो कांग्रेसी भड़क गए और कोतवाली के अंदर पुलिस से धक्कामुक्की एवं जमकर नारेबाजी की।
बुधवार को महानगर कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई थी। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता को सुबह ही छावनी पुलिस ने उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया जिससे वह तमाम कोशिशों के बाद भी तिलक हाल तक नहीं पहुंच सके लेकिन ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं महानगर के पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री अपनी टीम के साथ तिलक हाल पहुंच गए। दोपहर 2 बजे तिलक हाल से बड़ा चौराहा तक मार्च निकालकर प्रदर्शन करना था लेकिन पुलिस ने तिलक हाल में ही डेरा डाल दिया जिससे कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आप लोग तिलक हाल के बाहर रहें, पुलिस ने कहा कि धारा 144 लागू है, जुलूस निकालने की कोई स्वीकृत भी नहीं ली गई है।
इसपर कोतवाली पुलिस से हर प्रकाश की झड़प हुई तो हर प्रकाश बोले, प्रदर्शन तो करेंगे, चाहे गोली मार दें या जेल भेज दो। दोपहर ढाई बजे कांग्रेसियों की भीड़ तिलक हाल से प्रदर्शन करते हुए बड़ा चौराहा की ओर बढ़ी तो कोतवाली के सामने एसीपी एवं कोतवाली इंस्पेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और कहा कि यहीं ज्ञापन दे दें जिसपर पुलिस से धक्कामुक्की मारपीट की नौबत आई। कोतवाली के सामने सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। कांग्रेसियों को पुलिस कोतवाली ले जाने लगी तो कांग्रेसी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंच गए और मोदी, योगी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कोतवाली के अंदर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला से पुलिस की झड़प हुई। हर प्रकाश अग्निहोत्री ने ज्ञापन पढ़कर अधिकारियों को सुनाया। काफी देर तक हंगामा होता रहा, उसके बाद पुलिस ने सबके नाम, पता नोट करके सब को छोड दिया। प्रदर्शनकारियों में निजामुद्दीन खां, शंकर दत्त मिश्रा, इकबाल अहमद, कृपेश त्रिपाठी, इखलाक अहमद,विकास अवस्थी, नरेश त्रिपाठी, जेपी पाल, अतहर नईम, सतीश दीक्षित रितेश यादव, श्याम देव सिंह, इजहारुल अंसारी, सीता अग्निहोत्री, प्रतिभा अटल पाल, पिंकी, अब्दुल माबूद, फहद अब्बासी, आनंद मेहरोत्रा, जफर शाकिर आदि मौजूद रहे।
पुलिस के एक्शन में आते ही एक गुट गायब
कोतवाली के सामने पुलिस के कांग्रेसियों पर एक्शन में आते ही पार्टी का एक गुट वहां से सिखक गया जिससे कांग्रेसियों में नाराजगी देखने को मिली। प्रदर्शन के बाद जब कांग्रेसियों का जत्था तिलक हाल वापस आया तो यहां प्रदर्शन में सूरत दिखाकर भागने वालों के खिलाफ हाईकमान को रिपोर्ट भेजने की मांग की गई।
पुलिस ने युवक को पटककर गंगा जल छीना
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी को गंगा जल भेंट करने जाते समय यूथ कांग्रेस के छात्र नेता सौरभ सौजन्य और उनके साथियों को पुलिस द्वारा छीनाझपटी कर सड़क पर पटककर उनसे गंगाजल छीन लिया गया। बुधवार को तिलक हाल के बाहर पुलिस और यूथ कांग्रेसियों के बीच मारपीट की नौबत आई और पुलिस ने युवक को सड़क पर गिराकर उससे गंगा जल छीन लिया। यूथ कांग्रेस के नेता ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिंदू आस्था का प्रतीक महाकुंभ में नहीं जाने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ता तिलक हाल,मेस्टन रोड से निकल कर मोहन भागवत को गंगा जल देने चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने गंगाजल छीन लिया।\
