Kanpur: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव ने देखी रोबोटिक्स और गणित लैब, इन पुस्तकों का किया विमोचन...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डा. अतुल कोठारी के दो दिवसीय कानपुर प्रवास में दूसरे दिन को सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेन्टर में डा. कोठारी का प्रवास हुआ। उन्होंने वैदिक गणित के प्रवक्ता डा. राकेश भाटिया की कक्षा 3 से 8 तक की एनसीईआरटी आधारित 5 पुस्तकों का विमोचन किया। इसके बाद स्किल स्कूल के दौरे के दौरान वहां की सुविधाएं देखीं। रोबोटिक्स लैब, साइकोलॉजी लैब, गणित लैब, एआर/वीआर लैब, 3डी प्रिंटिंग लैब, आर्ट लैब, म्यूजिक लैब और मेडिटेशन रूम देखा। उन्होंने छात्रों से संवाद किया और उनकी तकनीकी कुशलता की सराहना की। उन्होंने प्रथम अंतरराष्ट्रीय कराटे कप कराटे प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारम्भ किया। कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन पालिका स्टेडियम में किया गया। इसमें कुल 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रवास के पहले दिन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (सीएसजेएमयू) स्थित इन्टरनेशनल गेस्ट हाउस में कानपुर प्रांत की प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठनात्मक चर्चा के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा आधारित राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं प्रयागराज में सम्पन्न हुए ज्ञान महाकुंभ की भी जानकारी साझा की गई। बैठक में पर्यावरण शिक्षा के राष्ट्रीय संयोजक संजय स्वामी ने बताया कि इस महाकुंभ में न्यास द्वारा हरित महाकुंभ का आयोजन किया गया। द्विदिवसीय प्रवास के दौरान शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के क्षेत्र संयोजक डॉ. पूर्णेन्द्रु मिश्रा, प्रांत संयोजक डॉ. बिन्दु सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, सुमित कुमार गुप्ता, गोपाल तुलिसियान, सच्चिदानंद त्रिपाठी, ॠषभ गुप्ता, डॉ. अतर सिंह, ज्ञान त्रिपाठी, हर्षित गोयल, इलापल्ली राजू, शुभा चक्रवती, नवेन्दु जी, ज्योति मिश्रा, दुर्गेश जी, शशिकान्त मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- फास्ट फूड से बच्चों की हड्डियां हो रहीं कमजोर, कानपुर में डॉक्टर बोले- इन चीजों को भोजन में करें शामिल... कैल्सियम की कमी होगी दूर

 

संबंधित समाचार