कानपुर में दक्षिण की जनता को मिलेगा 100 बेड का अस्पताल: 24 अप्रैल को PM Modi करेंगे उद्घाटन
कानपुर, अमृत विचार। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्रा बाईपास व नौबस्ता हाइवे के बीच बनाए जा रहे 100 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। अस्पताल को 10 हजार वर्ग मीटर में तैयार किया गया है, जिसकी लागत करीब 44 करोड़, 44 लाख 53 हजार रुपये है। अस्पताल में नेत्र रोग, अस्थि रोग, वाह्य रोग, दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, नाक कान व गला रोग, इमरजेंसी, सर्जरी व पैथोलॉजी विभाग का संचालन होगा।
अस्पताल में आईसीयू, लेबर रूम, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की भी सुविधा मिलेगी। वहीं, अस्पताल के पास ही डॉक्टरों व स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था भी की गई है। इस अस्पताल की जिम्मेदारी 35 डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व सफाई कर्मी संभालेंगे।
