अभ्युदय ने दिया UPSC का सपना पूरा करने का मौका, Free कोचिंग से 9 जिलों के 13 होनहारों ने मारी बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी की दूरदर्शी ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना’ की पहल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल में इस योजना के पढ़ रहे 13 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस सरकारी योजना से गरीब और वंचितों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रही है वहीं लखनऊ में इसके सेंटर से 4 और प्रयागराज से 2 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस योजना से गरीब वंचित वर्ग को UPSC की तैयारी के लिए शिक्षा देना मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना से छात्रों के लिए उच्च शिक्षा और फ्री कोचिंग के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अभुदय कोचिंग सेंटर में पढाई की और UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 में जिले के 13 होनहार अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है।   

मुख्यमंत्री की इस पहल से प्रदेश के छात्र-छात्राओं के सपने साकार हो रहे है और अपने उज्जवल भविष्य की और आगे बढ़ रहे है। प्रदेश के सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग के 166 सेंटर्स संचालित किये जाते है। इसमें सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। 

लखनऊ सेंटर से 4 और प्रयागराज से 2 अभ्यर्थियों का चयन 

सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शगुन कुमार ने 100वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने हापुड़ सेंटर से पढ़ाई की, आयुष जायसवाल (बरेली) ने 178वीं और अदिति दुबे (लखनऊ) ने 180वीं रैंक के साथ सफलता अर्जित की। जबकि मयंक बाजपेई (सीतापुर) को 149वीं रैंक मिली। इसके अलावा अश्वनी शुक्ला (जालौन) ने 423वीं, उदित कुमार सिंह (प्रयागराज) ने 668वीं, सौम्या शर्मा (प्रतापगढ़) ने 218वीं रैंक, प्रतीक मिश्रा (प्रयागराज) ने 234वीं और आंचल आनंद (गौतमबुद्ध नगर) ने 399वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।दिशा द्विवेदी (लखनऊ) ने 672वीं, मनीष कुमार (लखनऊ) ने 748वीं, हिमांशु मोहन (अयोध्या) ने 821वीं तथा नैन्सी सिंह (लखनऊ) ने 970वीं रैंक हासिल कर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की सफलता को नई ऊँचाई दी।

यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया है कि योगी सरकार की ओर से प्रदेश में गरीब और वंचित वर्ग के वो बच्चे जो कि प्रतिभाशाली है उन्हें हम निरंतर आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं। आगे उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कोचिंग सेंटर में 280 अभ्यर्थी PCS Mains की तैयारी कर रहे है और आगे इस कोचिंग का विस्तार किया जायेगा।  

समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने अभ्युदय योजना की इस सफलता पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर और दूर-दराज के प्रतिभाशाली युवाओं को वही अवसर मिले जो बड़े शहरों में उपलब्ध होते हैं। हमारे पास 13 बच्चों का UPSC परीक्षा में चयन होना इस बात का प्रमाण देता हैं कि यदि सही मार्गदर्शन मिले और संसाधन उपलब्ध हो तो फिर मज़िल दूर नहीं।  

ये भी पढ़े :

पहलगाम हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष नजर

संबंधित समाचार