पहलगाम हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष नजर
लखनऊ, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों, अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिलों में आतंकी व अन्य संगठनों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जाये।
इसके अलावा रेल, सड़क व हवाई यातायात पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने, पूर्व में प्रकाश में आए असामाजिक, राष्ट्र विरोधी तत्वों पर विशेष नजर रखने, पर्यटकों की विशेष सुरक्षा सुनिश्चित करने, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने, नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों व बस-रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गये हैं। DGP ने महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों विशेषकर अयोध्या, काशी, मथुरा, ताजमहल आदि की सुरक्षा निर्धारित Sop के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए कहा पहलगाम में हुए इस कायरतापूर्ण हमला अक्षम्य और घोर निंदनीय है उन्होंने दुःख की घडी में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा ' प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवगंत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य लाभ प्रदान करें।
अच्छे अस्पताल में घायलों का इलाज-सपा प्रमुख अखिलेश यादव
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस घातक आंतकी हमले की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा इस भयावह हमले की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं ये हमला हर दृष्टि से निंदनीय हैं उन्होंने घायलों के शीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाओं की मांग की साथ ही केंद्र सरकार कको सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की बात कही तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित होगा।
ये भी पढ़े :
बढ़ते तापमान का कहर : आम की सेहत के प्रति लापरवाही बरती तो होगा नुकसान
