ब्लॉगर कल्पना ने बादशाह के खिलाफ की एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह के बीच चल रहा वॉर पुलिस की चौखट तक पहुंच गया। कल्पना ने बादशाह पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इस मामले में दोनों के बीच समझौते की कोशिश भी हुई, लेकिन बात नहीं। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी कल्पना रावत हल्द्वानी की ब्लॉगर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। कल्पना के पति रोशन रावत आर्मी में कार्यरत हैं। बता दें कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर लंबे समय से जुबानी जंग चल रही थी। कल्पना का कहना है कि पिछले 6 महीनों से एक व्यक्ति उनके खिलाफ गलत बातें सोशल मीडिया में फैला रहा है, जिसका चैनल यूके बादशाह नाम से है। यूके बादशाह अपने चैनल में उल्टे-सीधे वीडियो बनाकर उनके खिलाफ अफवाह फैलाई।

उसने कल्पना के चरित्र पर भी आरोप लगाए। आरोप यह भी है कि उन्होंने मामले में कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिससे मजबूर होकर उन्हें एक वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। वीडियो में उन्होंने कहा कि उनकी जान जाने का कारण यूके बादशाह के नाम से चैनल चलाने वाला राहुल नेगी होगा। उन्होंने पुलिस ने राहुल के चैनल को भी प्रतिबंधित करने की मांग की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।