पीलीभीत: बाढ़ में गिरा आशियाना, भटक रहा दिव्यांग, बोला- अब तक नहीं मिला आवास
ललौरीखेड़ा, अमृत विचार: एक दिव्यांग व्यक्ति का टिनशेड नुमा आवास बाढ़ में ढह गया, जिसके बाद उसकी गुजर-बसर की मुसीबतें बढ़ गई हैं। ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बावजूद उसे अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। पीड़ित का आरोप है कि जिनके पास जमीन और पक्के मकान हैं, उन्हें लाभ दिया जा रहा है, जबकि वह पात्र होते हुए भी सिर्फ आश्वासन पर ही अटका है। इस संबंध में पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मीरपुर निवासी गजेंद्र बाबू पुत्र नत्थूलाल ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि वह दिव्यांग हैं और उनका टिनपोश मकान बाढ़ में ढह गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, लेकिन आज तक उन्हें आवास नहीं मिला। जबकि दिव्यांगों के लिए आवास योजना का बजट भी आ चुका है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने परियोजना अधिकारी से कई बार संपर्क किया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। उनका आरोप है कि दो-दो एकड़ जमीन रखने और पक्के मकानों में रहने वाले लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है, जबकि वह भूमिहीन, दिव्यांग और पात्र होते हुए भी उपेक्षित हैं। गजेंद्र बाबू ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें योजना से लाभान्वित करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मंथन कर रखे विचार...आखिर क्यों जरुरी है एक राष्ट्र एक चुनाव
