बुलंदशहर: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

बुलंदशहर: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में बीती रात्रि पुलिस एवं बिजली की मोटर चोर शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, चोरी किया गया सामान व पिकअप वाहन बरामद किया।

 एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 26/27 अप्रैल 2025 की रात्रि को थाना गुलावठी पुलिस टीम व स्वाट टीम फकाना नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी एक पिकअप वाहन तेजी से आता हुआ दिखायी दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वह वह वाहन को तेजी से भगाने लगे, कुछ दूरी पर पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर उसके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस्तकार उर्फ इस्ते एवं सद्दाम निवासीगण ग्राम सुल्तानपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड के रुप में हुई हैं। इस्तकार नामक घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, चोरी किया गया सामान व पिकअप वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के चोर हैं जिनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 13 अप्रैल 2025 व 20 अप्रैल 2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत मोटर चोरी की घटना कारित की थी। 

जिसके सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर धारा 303(2)/324(4) बीएनएस व धारा 303(2) बीएनएस के तहत मकदमा पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों पर जनपद हापुड़ में गम्भीर धाराओं के तहत एक एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश ने सरकार से किया सवाल- रक्षा अभियानों के लाइव प्रसारण की अनुमति क्या रणनीतिक लापरवाही थी या फिर...