Kanpur में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा, जान से मारने की धमकी: कमरे में टीन शेड डालने को लेकर हुआ विवाद, आरोपियों पर FIR दर्ज
कानपुर,अमृत विचार। चौबेपुर क्षेत्र के पनऊपुरवा गांव में कमरे में टीन शेड रखने का विरोध कर कुछ लोगों ने महिला व उसके पति के साथ मारपीट की। मारपीट में दंपति को चोटें आईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई शुरू की है।
क्षेत्र के पनऊपुरवा गांव निवासी सुनीता पत्नी सुमित कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गत 23 अप्रैल को वह अपने कमरे में टीन शेड डाल रही थी। तभी जेठ सुनील व सचिन पुत्रगण स्व. रतीराम तथा उनके साथी राकेश सोनकर ने टीनशेड रखने का विरोध कर गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारा पीटा। इस दौरान बचाव के लिए दौड़े पति सुमित को भी उन लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में दोनों लोगों को चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
