Kanpur: आसरा आवास में आशियाने का झांसा देकर नौ परिवारों से ठगी, शातिर ने रुपये लेकर थमाई फर्जी रसीदें, पकड़े जाने पर धमकाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आसरा आवास योजना में आशियाना दिलाने के नाम पर अजीतगंज के जालसाज युवक ने नौ परिवारों से ठगी की। आरोपी ने परिवारों से 26 हजार रुपये लिए और फर्जी रसीदें दे दीं। रसीदों की जांच पर फर्जीवाड़े का पता चला तो पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बाबूपुरवा में रहने वाले अधिवक्ता मो. शरीफ ने बताया कि अजीतगंज बगाही निवासी जुल्फिकार खान उर्फ रेहान से उनकी मुलाकात एक फोटो कॉपी की दुकान पर हुई थी। बातचीत के दौरान रेहान ने कहा कि आसरा आवास योजना में वह कालोनी आवंटित करा रहा हूं। वहीं नौकरी करता हूं। अगर आप मुझे लोगों के आवेदन के कागजात दिलवाओ तो गारंटी से कालोनी पास करा दूंगा। बदले में एक आदमी से 18 सौ रुपये लूंगा। उसके विश्वास कर आकर अपना और आठ अन्य लोगों सहित नौ फार्म उसे दे दिया। 16.2 हजार रुपये उसे ऑनलाइन ट्रांसफर किया। 

उसने भरोसा दिलाया कि सभी कालोनी सितंबर तक आवंटित हो जाएगी। बाद में उसने कालोनी की रसीद भी दी और बकाया दस हजार रुपये मांगे। रेहान ने कहा कि रुपये मिलने के बाद सभी का आवंटन पत्र लाकर दे दूंगा। इसके बाद हाथ में रसीद देखकर उन्होंने बताया 10 हजार रुपये भी उसे दे दिया। 15 दिन बाद जब वह कालोनी पर कब्जा लेने पहुंचे तो रसीद दिखाने पर फर्जीवाड़ा पता चला। बताया गया कि रसीद कूटरचित है। वापस लौटकर उसने रेहान से रुपये मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अधिवक्ता ने बाबूपुरवा थाने में शिकायत कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- 'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत

 

संबंधित समाचार