Inox Neo Energies ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अपनी पहली पवन ऊर्जा परियोजना नीलामी में हासिल 50 मेगावाट बिजली 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। आइनॉक्स नियो एनर्जीज ने अपनी पहली पवन ऊर्जा परियोजना नीलामी में 50 मेगावाट बिजली हासिल की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, कंपनी ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) पवन ऊर्जा के नौवें चरण की नीलामी में हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य पूरे गुजरात में 250 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करना है। 

आईनॉक्स नियो एनर्जीज लिमिटेड आईनॉक्स क्लीन एनर्जी लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है। यह आईनॉक्सजीएफएल समूह की अक्षय ऊर्जा स्वतंत्र विद्युत उत्पादक शाखा है। आइनॉक्स नियो एनर्जीज लिमिटेड ने 3.66 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर से 100 मेगावाट में से 50 मेगावाट बिजली हासिल की है। 

आईएनओएक्सजीएफएल ग्रुप के रिन्यूएबल्स बिजनेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ग्रुप) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, ‘‘ पहली परियोजना पाना भारत के अक्षय ऊर्जा परिदृश्य में योगदान करने के लिए इनॉक्स नियो एनर्जीज लिमिटेड की क्षमता और तैयारी को दर्शाता है। हम एक स्वच्छ, हरित भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह 50 मेगावाट एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है।

ये भी पढ़े : Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर शगुन की खरीदारी तक सिमटा सर्राफा बाजार, कपड़ा कारोबार में दिखी तेजी

संबंधित समाचार