Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर शगुन की खरीदारी तक सिमटा सर्राफा बाजार, कपड़ा कारोबार में दिखी तेजी
लखनऊ, अमृत विचार। सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों के कारण अक्षय तृतीया पर खरीदारी शगुन तक सीमित रही। लोगों ने कम वजन की ज्वैलरी खरीदी। बाजार में 30 से 35 करोड़ रुपये के ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड जेवरातों की बिक्री हुई। शुभ मुहूर्त में सराफा बाजार समेत आटोमोबाइल, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल और अन्य बाजारों में लगभग 200 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। कपड़ा बाजार में 30 प्रतिशत तक का इजाफा दर्ज किया गया।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन इब्जा ने स्टेट हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि दोपहर बाद बाजार कीमतों में नरम पड़ा। तेज कीमतों को लेकर सर्राफा व्यापारी पहले से ही चिंतित थे। इसका असर अक्षय तृतीया पर देखने को मिला। शोरूम में सुबह से शाम तक भीड़ नहीं दिखी। लखनऊ सर्राफा के संगठन मंत्री आदीश जैन ने बताया कि सुबह से शोरूम में सराफा कारोबारी ग्राहकों का इंतजार करते रहे। कीमतें चढ़ने के कारण ग्राहकों का रूझान ज्यादा नहीं दिखा।
दोपहर में ग्राहकों की कमी देखते हुए बाजार थोड़ा नरम पड़ा। सोने के दाम में लगभग 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट दर्ज की गई। आदीश जैन ने बताया कि लगभग 30 से 35 किलो सोना और 300 किलो चांदी की बिक्री हुई। राजधानी के चौक स्थित गोल दरवाजा, अमीनाबाद, गणेशगंज, फतेहगंज, आलमबाग, कृष्णानगर, भूतनाथ, हजरतगंज, अलीगंज, डंडहिया, गोमतीनगर, पत्रकारपुरम, रायबरेली रोड सहित अन्य इलाकों के शोरूम में शाम के समय ज्यादा भीड़ रही।
20 करोड़ से अधिक के बिके कपड़े
कपड़ा कारोबार में 20 से 30 प्रतिशत वृद्धि हुई। शादी की सहालग शुरू हो जाने से कपड़ा कारोबार में तेजी रही। श्रीराम रोड ओर महानगर के कपड़ा कारोबारी प्रभू जालान ने बताया कि लोगों ने जमकर खरीदारी की। शादी के लिए महिलाओं ने साड़ियां और लहंगा खरीदे। सूट और शेरवानी की भी खूब बिक्री हुई। उप्र. कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर शहर में लगभग करीब 20 करोड़ का कपड़ा कारोबार हुआ।
मोबाइल सेक्टर में दिखी तेजी
उप्र मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जौहर ने बताया कि मोबाइल सेक्टर में भी खरीदारों की भीड़ रही। लखनऊ मंडल में लगभग आठ से 10 करोड़ रुपये की बिक्री अनुमान है। इसमें मोबाइल और एसेसरीज शामिल है। श्रीराम टावर हो या इंदिरानगर अथवा अन्य बाजार, सभी में मोबाइल के खरीदार देखे गए।
852 बैनामों से 15 करोड़ की हुई आय
जिले में आवासीय व व्यवसायिक भवनों के 852 बैनामा कराए गए। इससे निबंधन विभाग को 15 करोड़ रुपये की आय हुई। सबसे ज्यादा 163 बैनामा बीकेटी में हुए, जबकि मलिहाबाद में 35 बैनामे हुए। रजिस्ट्रार कार्यालय में खरीदारी और बैनामा कराने वालों की भीड़ देखी गयी। इस दौरान जिले के कुल नौ निबंधन कार्यालयों में शाम तक 852 बैनामा कराए गए। इसमें आवासीय व व्यावसायिक समेत अन्य सम्पत्तियां शामिल हैं।
सर्राफा- 32.5 करोड़ (ब्रांडेड-नॉन ब्रांडेड कुल)
कपड़ा -18 करोड़
मोबाइल- 10 करोड़
इलेक्ट्रानिक्स खासतौर पर लैपटॉप, महंगी घड़ियां, एसी, फ्रिज और वाशिंग मशीन- 40 करोड़, ऑटोमोबाइल-30 करोड़, भूखंड, भवन आदि की रजिस्ट्री से आय-15 करोड़।
शाम को हल्की ज्वैलरी खरीदने वाले ग्राहक दिखे
सर्राफा कारोबारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हल्के वजन की ज्वेलरी तैयार की गई थी, सिक्कों के वजन भी कम किए गए थे। सुबह से दोपहर तक भीड़ कम थी। शाम को शगुन के लिए हल्की ज्वेलरी खरीदने वाले लोग दिखाई दिए। इनमें महिलाएं अधिक थीं।
