नैनीताल : जेल भेजा गया किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी, आक्रोश बरकरार
अमृत विचार : नैनीताल (Nainital) में 12 साल की एक किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म के आरोपी, ठेकेदार मुहम्मद उस्मान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच उस्मान को कोर्ट में पेश किया। इस बीच आक्रोशित भीड़ और वकीलों ने आरोपी को पीटने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के कड़े पहरे के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।
उधर, इस घटना पर नैनीताल में आक्रोश बरकरार है। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने यहां समुदाय विशेष के दुकानों को निशाना बनाया। तोड़फोड़-मारपीट की। एक धार्मिक स्थल पर भी पथराव किया। पुलिस हालात कंट्रोल करने में जुटी है। एसएसपी ने कहा कि नैनीताल का माहौल खराब नहीं होने देंगे। बुधवार को जब से ये घटना सामने आई-उसके बाद से यहां बवाल कटा है। आक्रोशित भीड़ ने पहले थाने का घेराव किया। दुकानों में तोड़फोड़ के साथ मारपीट की। गुरुवार को भी दिनभर भारी बखेड़ा जारी रहा। इस बीच पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था।

पेशी के दौरान वकील आक्रोशित वकीलों ने आरोपी पर हमला करने की कोशिश की। वकीलों ने कहा कि इस तरह की गंदी मानसिकता वाले व्यक्ति की किसी को भी पैरवी नहीं करनी चाहिए। व्यापारियों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया और कुछ ने विरोध में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। नैनीताल में इस घटना के विरोध में दिनभर अफरातफरी का माहौल बना रहा। कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा।
घटनाक्रम मल्लीताल इलाके का है। बुधवार रात दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद हंगामा शुरू हुआ था, जो रात से लेकर गुरुवार दिनभर बना रहा। कुछ संगठनों ने आयुक्त दीपक रावत को मांगपत्र देकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने कहा कि कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। नैनीताल में शांति व्यवस्था कायम है। माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- विद्युत विभाग की लापरवाही : नए खंभे लगे, पुराने नहीं हटाए, तार भी नहीं किए शिफ्ट
