विद्युत विभाग की लापरवाही : नए खंभे लगे, पुराने नहीं हटाए, तार भी नहीं किए शिफ्ट
बाराबंकी : नगर पंचायत रामसनेहीघाट में विद्युत विभाग ने जर्जर विद्युत खंभों की जगह नए खंभे तो लगा दिए, लेकिन न तो पुराने खंभों को हटाया और न ही तारों को शिफ्ट किया। आबकारी मोहल्ले में मोहम्मद आरिज के घर के सामने स्थित पुराने खंभे में कुछ समय पहले करंट आने की घटना हुई थी।
विभाग ने नया खंभा लगाया, लेकिन तारों को शिफ्ट नहीं किया गया। भिटरिया के बंद पड़े पेट्रोल पंप के सामने भी दो माह पहले एक पुराना खंभा जंग के कारण टूटकर लटक गया था। विभाग की टीम ने बगल में नया खंभा लगाया और पुराने खंभे को उसी में तार से बांध दिया।
लोगों ने विभाग से मांग की है कि तारों को सुरक्षित तरीके से नए खंभों पर शिफ्ट किया जाए और पुराने खंभों को पूरी तरह हटाया जाए। रामसनेहीघाट विद्युत वितरण खंड के अधिशाषी अभियंता अनूप कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और पुराने जर्जर खंभों को जल्द हटवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Double murder : पुलिस के खुलासे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, प्रदेश अध्यक्ष ने बोले- यूपी में कानून व्यवस्था फेल
