Double murder : पुलिस के खुलासे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, प्रदेश अध्यक्ष ने बोले- यूपी में कानून व्यवस्था फेल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Double murder in Prayagraj : पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के यमुनानगर जोन के नैनी थाना क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में बीते 28 अप्रैल को ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से रिटायर अधिकारी अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज पुलिस ने दो दिन के अंदर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक राजमिस्त्री श्याम बाबू ने 20 हजार बकाए का भुगतान ना करने पर बुजुर्ग दंपति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। लेकिन इसके बावजूद बुजुर्ग दंपति की हत्या को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बुजुर्ग दंपति की हत्या लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस सासंद उज्ज्वल रमण सिंह आज मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि परिवार पुलिस के खुलासे से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिख रही है। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस को सही आरोपी पकड़ना चाहिए और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि योगी सरकार पूरी तरीके से कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल है। प्रदेश में पूरी तरीके से जंगल राज कायम हो चुका है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि जो बात  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  ने उठाई थी। आज वह बात सरकार को मानना पड़ रहा है। किस तरह से राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की बात कही थी। आज उन्होंने वह करके दिखा दिया।

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से भी सांसद राहुल गांधी कानपुर मिलने गए। उनके परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। आतंकवाद के खात्मे के लिए सरकार के साथ पूरा विपक्ष और कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से खड़ी हुई है। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने पार्लियामेंट में कहा था ना राहुल जी के बारे में गलत टिप्पणी किया था इसके बाद इनको मानना पड़ा घुटने के बल नतमस्तक को कर इन्हें स्वीकार करना पड़ा कि सरकार जातीय जनगणना कराएगी। कर्नाटक और तेलंगाना जातीय जनगणना का असर वहां देख कर सरकार को मानना पड़ा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना मॉडल पूरे देश में चलेगा और इनको मानना पड़ेगा। आतंकवाद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जिन्होंने यह काम किया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस सासंद उज्ज्वल रमण सिंह ने बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। आरोप लगाया है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पूरे प्रदेश में जंगल राज है दिन दहाड़े यमुनानगर में 10 से 12 हत्याएं हो चुकी हैं। पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से फेल हो चुका है। गंगापार, यमुनापार,फिर चाहे प्रयागराज शहर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रहा। भाजपा के ऊपर से लोगों का न्याय और भरोसा उठ चुका है। बीजेपी सरकार आईसीयू में है। गिन गिन कर सांसे ले रही है 2027 के चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेंगी। सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है। जातीय जनगणना को लेकर पहले दिन राहुल गांधी जी ने जिस मजबूत के साथ अपनी बात को रखा था और इसको हम लागू करवा कर रहेगें। केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना की बात मान लेने से राहुल गांधी जी के साथ साथ कांग्रेस पार्टी और इंडिया एलाइंस की जीत हुई है।

यह भी पढ़ें:- Sultanpur News : किन्नर से प्यार, फिर धोखा... शादीशुदा निकले युवक ने दी धमकी

संबंधित समाचार